Giridih News :आरके महिला कॉलेज में एनएसएस व एनसीसी ने किया कार्यक्रम

Giridih News :रामकृष्ण महिला कॉलेज (आरके कॉलेज) में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम हुआ. आयोजन एनएसएस यूनिट एक व दो तथा एनसीसी ने संयुक्त रूप से किया.

By PRADEEP KUMAR | January 12, 2026 10:34 PM

प्राचार्य डॉ केएन शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला. कहा कि स्वामीजी युवाओं को शिक्षित, आत्मनिर्भर व आध्यात्मिक रूप से जागरूकता पर जोर दिया. कहा कि अनुशासन, सेवा भावना और शिक्षा ही देश के विकास की मजबूत आधारशिला है. एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रो नम्रता तिर्की व एनसीसी सीटीओ डॉ पूनम प्रभा मुंडू ने भी स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. मौके पर डॉ आतिश रंजन, प्रो दीपिका कुमारी, डॉ मनीषा रतन होरो, चिंता देवी, प्रतिमा देवी समेत काफी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है