Giridih News :सड़क हादसा में महिला समेत नौ जख्मी
Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ-धनवार सड़क पर गुरुवार रात एक बजे हुए सड़क हादसे में महिला समेत नौ लोग घायल हो गये.
खोरीमहुआ-धनवार सड़क पर गुरुवार रात हुई घटना
धनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ-धनवार सड़क पर गुरुवार रात एक बजे हुए सड़क हादसे में महिला समेत नौ लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार मिर्जागंज से आ रहे दो बाइक सवार को कार संख्या जेएच 11एसी 0928 ने धक्का मारने के बाद असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के टेलर से टकरा गयी. टक्कर से कार में लगे बैलून खुलने से दोनों सवार सुरक्षित बच गये. वहीं, बाइक पर सवार सोनू कुमार लोहानी (22) व मुकेश कुमार साव (34) जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाने में जुट गये. इसी दौरान धनवार की ओर से आ रहा एक अन्य बाइक सवार असंतुलित होकर लोगों को धक्का देते हुए खुद गिर गया. बाइख के धक्का से बुधुआडीह का किशोर बरनवाल (50), शिवशंकर ठाकुर (50), लाटो राय (45), संजय ठाकुर (40), आरती देवी (40) के अलावा धनवार निवासी अजीत कुमार साव का पुत्र वर्षीय पुत्र अक्षत कुमार (14) व चंदन कुमार का सार्थक कुमार (14) घायल हो गये. घटना के बाद एंबुलेंस व पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राजधनवार लाया. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
