Giridih News :खोरीमहुआ में दिन में दिखा रात का नजारा

Giridih News :बिन मौसम बारिश ने खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में हुई बारिश से जेठुआ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी ओर गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

By PRADEEP KUMAR | April 10, 2025 10:49 PM

बिन मौसम बारिश ने खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में हुई बारिश से जेठुआ फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी ओर गर्मी से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हो रही है. दोपहर में ही लोगों को वाहनों का लाइट जलाकर चलना पड़ा. किसान रविंद्र कुमार, सुरेंद्र कुशवाहा, राजकुमार वर्मा, जयदेव कुशवाहा, रहमत मियां आदि ने कहा कि गेहूं, प्याज व टमाटर जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इधर, घोड़थंभा, डोरंडा, कुबरी आदि बाजारों के बस स्टैंड के पास जल जमाव से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई.

दो दिनों से हो रही है बारिश

राजधनवार क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बेमौसम बरसात से जन-जीवन पर असर पड़ा है. वज्रपात के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. किसानों की फसल बर्बाद हो गयी है. अभी गेहूं कटाई का समय चल रहा है. बारिश के कारण खेत व खलिहान में जल जमाव के कारण कटाई-मड़ाई का काम या है. भींगने से किसानों को गेहूं खराब होने की चिंता सता रही है. जेठुआ फसल लौकी, झींगा, खीरा, भिंडी, करेली आदि को भी नुकसान हुआ है. आम के टिकोले भी झड़ रहे हैं. कटहल व महुआ का भी कुछ यही हाल है. सापामारन के किसान बद्री महतो, ईश्वरी यादव, पहाड़पुर के अशोक मिस्त्री, कारुडीह के नाजिर मियां, सिकंदर दास आदि ने बताया कि बारिश किसानों को नुकसान ही पहुंचा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है