Giridih News :नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष बने सर्वेश पांडेय

Giridih News : टुंडी रोड स्थित दुखिया महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार की सुबह नरेंद्र मोदी विचार मंच और अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच की प्रेस वार्ता रविवार को हुई. नरेंद्र मोदी विचार मंच ने सर्वेश पांडेय को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया. प्रदेश महामंत्री संजू देवी ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा.

By PRADEEP KUMAR | September 7, 2025 10:57 PM

टुंडी रोड स्थित दुखिया महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार की सुबह नरेंद्र मोदी विचार मंच और अंतरराष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच की प्रेस वार्ता रविवार को हुई. नरेंद्र मोदी विचार मंच ने सर्वेश पांडेय को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया. प्रदेश महामंत्री संजू देवी ने उन्हें प्रमाणपत्र सौंपा. प्रदेश महामंत्री संजू देवी ने कहा कि मंच की स्थापना वर्ष 2004 में की गयी थी. तब से ही यह संगठन हिंदू समाज को जागरूक करने, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है. आने वाले समय में भी संगठन इस पर कार्य करता रहेगा.

महिला शक्ति को संगठित किया जायेगा

संजू देवी ने यह भी जानकारी दी कि महिलाओं के लिए अलग से आदिशक्ति नामक संगठन बनाया गया है, जो महिला शक्ति को संगठित करने का काम करेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. मंच का प्रयास रहेगा कि इन प्रयासों को और मजबूती प्रदान की जाये. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसका वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है