Giridih News :केडी इंटरनेशल पब्लिक स्कूल चतरो में नवरात्र उत्सव

Giridih News :देवरी प्रखंड के केडी इंटरनेशल पब्लिक स्कूल चतरो में सोमवार को नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया. बच्चों ने एकांकी व डांडिया से लोगों का मन मोह लिया.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 10:55 PM

देवरी प्रखंड अंतर्गत केडी इंटरनेशल पब्लिक स्कूल चतरो में सोमवार को नवरात्र उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान की निदेशक शीलवंती हांसदा, जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय के प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सिंह व श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में दुर्गोत्सव पर आधारित एकांकी का मंचन किया गया. साथ ही डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षक गोपाल कुमार, रणविजय सिंह, अभिषेक तिवारी, करुण कुमार राणा, नरेश मुर्मू, संतोष टुडू, आशीष वर्मा, रिंकू राम, ब्रजेश रजक, अंजली कुमारी, सुलता तिग्गा, अनिश टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है