Giridih News :सरिया कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 13 को
Giridih News :सरिया कॉलेज में 3 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का विषय ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक ज्ञान प्रणाली के साथ एकीकृत करने में चुनौतियां और अवसर’ है.
सरिया कॉलेज में 3 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का विषय ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक ज्ञान प्रणाली के साथ एकीकृत करने में चुनौतियां और अवसर’ है. उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर यह विषय चुना गया है, जो आने वाले समय में शिक्षकों, रिसर्च स्कॉलर्स, छात्रों के लिए लाभकारी होगा. इस सेमिनार के प्रायोजक झारखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार तथा आयोजक सरिया कॉलेज है. इस सेमिनार में झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षक, शोधार्थी आयेंगे. सेमिनार में उद्घाटन सत्र के साथ प्लेनरी सत्र का आयोजन होगा. प्लेनरी सत्र में विभिन्न वक्ताओं विषय पर विस्तृत व्याख्यान देंगे. सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों को कार्यभार सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
