Giridih News: लचर बिजली व्यवस्था में सुधार को ले जीएम से मिले विधायक
Giridih News: बगोदर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की कटौती, पुराने ट्रांसफार्मरों की बदहाली और जर्जर विद्युत तारों की समस्या से अवगत करवाया.
बिजली की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने मंगलवार को रांची में झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के जीएम (स्टोर एंड पर्चेज) प्रभात कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात की. इस दौरान बगोदर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की कटौती, पुराने ट्रांसफार्मरों की बदहाली और जर्जर विद्युत तारों की समस्या से अवगत करवाया. साथ ही आग्रह किया कि सरिया पावरग्रिड से सरिया, बगोदर, बिरनी, अंबाडीह, खंभरा, भरकट्टा समेत सभी सब स्टेशनों में सुचारू रुप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. क्षेत्र के पुराने ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों व पोल को शीघ्र बदलने का आग्रह किया. इस पर जीएम ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. उस पर चरणबद्ध तरीके से सुधार कार्य किए जाएंगे. विधायक ने दूरभाष पर बताया कि बगोदर विधानसभा की जनता को बेहतर और स्थायी बिजली सुविधा मिले, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी वे प्रयास करते रहेंगे और विकास कार्यों को धरातल पर उतारने को सदैव तत्पर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
