Giridih News :मिश्रित बागवानी योजना किसानों के लिए साबित होगी वरदान : बीडीओ

Giridih News :बेंगाबाद के बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा मिश्रित बागवानी योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी. वे रविवार को प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है. जिन किसानों ने इस योजना के तहत अपनी जमीन पर पौधरोपण किया है, वह सही से कुछ सालों तक पौधों की देखभाल करें.

By PRADEEP KUMAR | March 30, 2025 11:00 PM

बेंगाबाद प्रखंड में सौ से अधिक किसान हो रहे हैं लाभान्वित

बेंगाबाद के बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा मिश्रित बागवानी योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी. वे रविवार को प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है. जिन किसानों ने इस योजना के तहत अपनी जमीन पर पौधरोपण किया है, वह सही से कुछ सालों तक पौधों की देखभाल करें. यह किसानों के लिए लंबे समय तक आय का श्रोत बन जायेगा. इस योजना से अब तक सौ से अधिक किसानों को इसका लाभ दिया जा चुका है. किसानों को जागरूक करते हुए कहा गर्मी का मौसम है. इस समय पौधों की देखभाल की विशेष जरूरत पड़ती है.

समय-समय पर करें पटवन

किसान पौधों की समय-समय पर पटवन करें, ताकि पौधों को ग्रोथ होता रहे. पटवन में परेशानी नहीं हो इसके लिए किसानों को प्लास्टिक भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे बागवानी के अंदर गड्ढे का पानी जमा किया जा सकता है. इससे समय-समय पर पटवन में सुविधा होगी. बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह किसानों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं और पौधों की बेहतर देखभाल की सलाह देते हैं. बताया कि किसानों को मनरेगा से मजदूरी भी किसानों को मिलती है. पिछले चार साल पूर्व लगाये गये पौधा आज पेड़ में बदल चुके हैं. इस साल भी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाना है. वैसे किसान जिनके पास एक या आधा एकड़ जमीन और सिंचाई की व्यवस्था है, वह इसका लाभ ले सकते हैं. बीडीओ ने मनरेगा कर्मियों को नियमित माॅनीटरिंग का निर्देश दिया है. कहा कि बागवानी से पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है