Giridih News: लापता युवक के नदी में बह जाने की आशंका, प्रशासन से खोजबीन की मांग

Giridih News: परसन ओपी क्षेत्र के पुर्रेख गांव के 50 वर्षीय युवक फालो यादव लापता है. उसके परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने ईरगा नदी में शुक्रवार शाम को नदी पार करने के दौरान बह जाने से मौत होने के आशंका जतायी है.

By MAYANK TIWARI | August 23, 2025 11:50 PM

सुबह लोगों ने नदी के किनारे किनारे चलकर लगभग सात आठ किमी दूरी तय कर उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं से उसका पता नहीं चल पाया.

किसी काम से लेढ़ासीमर गांव की तरफ गए थे

ग्रामीणों ने बताया कि पुर्रेख निवासी फालो यादव और भूना यादव दोनों भाई बाइक से झारखंडधाम के परसन में बने पुल की ओर से नदी पार कर शुक्रवार शाम किसी काम से लेढ़ासीमर गांव की तरफ गए थे. काम समाप्त कर दोनों घर लौटने ही वाले थे. इस दौरान बाइक चालक उसके भाई भानु यादव ने उसे भी साथ चलने को कहा, लेकिन वह भाई के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ. इसे लेकर उसने काफी प्रयास किया, लेकिन भाई ने कहा कि हम पैदल ही नदी पारकर चले जायेंगे. नदी में अधिक पानी नहीं है. इस पर बाइक चालक पुनः जिस दिशा से आया था, उसी से पुल को पार कर घर पहुंच गया और सो गया. लेकिन उसका भाई घर नहीं पहुंचा. उसे नशे की भी लत थी, सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. लोग नदी में कमर भर पानी देख उसके बह जाने का संदेह व्यक्त करने लगे हैं.

पत्नी व बच्चों का रो-रोकर है बुरा हाल

खोजबीन जारी है. वह प्रतिदिन नदी में ट्रैक्टर में बालू भरने का भी कार्य करता था और अपनी आजीविका उसी से चलाता था. इधर उसकी पत्नी कुंती देवी और चारों लड़काें का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर ग्रामीण मोहन यादव, मनोज यादव, सुनील यादव, नारायण वर्मा, सुरेन्द्र यादव, पुरु यादव सहित कई ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की मांग प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है