Giridih News : मुखिया से दुर्व्यवहार, देवर से मारपीट, तीन पर केस

Giridih News : धनवार प्रखंड की सिरामडीह पंचायत का है मामला

By OM PRAKASH RAWANI | May 17, 2025 10:39 PM

शिकायत लेकर प्रखंड पहुंची महिला मुखिया व अन्य. Giridih News : धनवार प्रखंड की सिरामडीह पंचायत का है मामला Giridih News : धनवार प्रखंड की सिरामडीह पंचायत की मुखिया साबरा खातून ने परसन ओपी में आवेदन देकर पंचायत के ही खंडहारा गांव निवासी मनोज राय पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि शनिवार को करीब दस बजे वह अपने देवर अंसारी भाई के साथ बाइक से पंचायत भवन जा रही थी. इस बीच रास्ते में मुरना टोला, खंडहारा के पास पहले से घात लगाये मनोज राय, पिता लक्ष्मण राय और अन्य दो लोगों ने उनकी बाइक रोक दिया और बेवजह गाली-गलौज करने लगे. कहा कि उसे अबुआ आवास नहीं मिला, तो मारकर खत्म कर देंगे, आगे जो होगा देखा जायेगा. मना करने पर आरोपियों ने उनके देवर के साथ लप्पड़ थप्पड़ व मारपीट की. मुखिया ने ओपी प्रभारी से न्याय की मांग की है. मुखिया ने घटना को लेकर बीडीओ व एसडीओ को आवेदन दिया है. इधर, मुखिया के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान व उपाध्यक्ष असगर इमाम ने उपायुक्त से न्याय की मांग की है. आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है. इस संबंध में परसन ओपी प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है