Giridih News :मैट्रिक की परीक्षा देने निकली नाबालिग छात्रा 20 दिन के बाद हरिद्वार से बरामद

Giridih News :नगर थाना इलाके की एक नाबालिग छात्रा 28 फरवरी को अपने घर से मैट्रिक की परीक्षा देने से लिए निकली थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. इसके बाद उसके पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर छात्रा की खोजबीन की गुहार लगायी.

By PRADEEP KUMAR | March 21, 2025 11:32 PM

नगर थाना इलाके की एक नाबालिग छात्रा 28 फरवरी को अपने घर से मैट्रिक की परीक्षा देने से लिए निकली थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. इसके बाद उसके पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर छात्रा की खोजबीन की गुहार लगायी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी. अनुसंधान कर रहे नगर थाना के एएसआई शिवजतन हेंब्रम छात्रा के परीक्षा सेंटर पहुंचे वहां से पता चला कि वह परीक्षा देकर निकल चुकी है. जांच-पड़ताल के क्रम में पता चला कि छात्रा को कोई लड़का भगाकर ले गया है. इसके बाद आरोपित लड़के के घर पहुंची और उसके परिजनों से उसे वापस बुलाने को कहा. इसके बाद भी नाबालिग को लेकर वह वापस नहीं आया.

छात्रा को भगाकर ले गया हरिद्वार, वहां छोड़ युवक हुआ फरार

पुलिस की टीम को लड़के के परिजनों से पता चला कि लड़का नाबालिग को लेकर उत्तराखंड चला गया है. पुलिस कि टीम लड़के के परिजनों के सहयोग से हरिद्वार पहुंची. लेकिन लड़का नाबालिग छात्रा को छोड़कर वहां से फरार हो चुका था. इसके बाद पुलिस नाबालिग छात्रा को लेकर अपने साथ गिरिडीह लेकर आयी और उसके परिजनों को सौंप दिया. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया गया है. लेकिन लड़का फरार है. खोजबीन की जा रही है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है