Giridih News :संदिग्ध स्थिति में नाबालिग की मौत

जमुआ थाना क्षेत्र के कोलिखा गांव में किशोरी आसमां परवीन की मौत संदेहास्पद त्थिति में हो गयी. पुलिस ने नाबालिग का शव जब्त कर लिया है.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 11:35 PM

जमुआ थाना क्षेत्र के कोलिखा गांव में एक आसमां परवीन की मौत संदेहास्पत त्थिति में हो गयी. पुलिस ने नाबालिग का शव जब्त कर लिया है. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नाबालिग आसमां की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. सूचना के आधार पर पुलिस बल को गांव भेजा गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इधर, परिजनों ने कहा कि वह मलेरिया से पीड़ित थी. शुक्रवार की शाम उसका निधन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है