Giridih News :किसान महासभा ने राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

Giridih News :किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरण महतो की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति के नाम डीसी को एक ज्ञापन सौंपा.

By PRADEEP KUMAR | March 28, 2025 11:19 PM

किसानों की मांगों को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के वरिष्ठ नेता पूरण महतो की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति के नाम डीसी को एक ज्ञापन सौंपा. कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित में काम करे. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि झारखंड सरकार गैर मजरुआ भूमि की रसीद काटने की गारंटी करें. भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को शक्ति के साथ लागू किया जाये. वन अधिकार कानून 2005 को लागू करने की गारंटी दी जाये. ज्ञापन सौंपने के दौरान विजय सिंह, अशोक पासवान, राजेश सिन्हा, शंकर पांडेय, कन्हाई पांडेय, मेहताब अली मिर्जा रामलाल मुर्मू, नागेश्वर महतो, प्रीति भास्कर, रीतलाल प्रसाद, कन्हैया सिंह, निशांत भास्कर, रूद्र प्रताप मौजूद थे. इससे पूर्व माले ऑफिस पपरवाटांड़ से प्रतिवाद मार्च निकाल कर सभी डीसी कार्यालय पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है