Giridih News: घाट-बाजार की सफाई को ले कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन
Giridih News: बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सफाई, बाजार की नालियों की सफाई व श्रीरामडीह जानेवाले रोड को दुरुस्त करने की कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की गयी है.
बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की सफाई, बाजार की नालियों की सफाई व श्रीरामडीह जानेवाले रोड को दुरुस्त करने की कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की गयी है. बुधवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को ले कार्यपालक पदाधिकारी अजीत महतो से मिला. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री फागू पंडित के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी अजीत महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र के के छठ घाटों की सफाई, बाजार की जाम हो चुकी नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है.
लोगों ने की मांग
लोगों ने उसकी सफाई करने की मांग की है. साथ ही श्रीरामडीह की दूरी सरिया बाजार से चार किलोमीटर है. वहां जाने के लिए कच्ची सडक है. बरसात के कारण उस सड़क जर्जर हो गयी है. इससे वहां के लोग छह किलोमीटर घूमकर बाजार आते हैं. इस सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है. कार्यपालक पदाधिकारी श्री महतो ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही छठ घाटों और नाली की साफ-सफाई करायी जायेगी. साथ ही दो दिनों में श्रीरामडीह जाने वाली सड़क की मरम्मत कर दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में फागू पंडित के साथ बिनोद ठाकुर, सतीश मंडल, सागर मंडल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
