Giridih News: बरनवाल महिला समिति की सदस्याें ने कांवरियों के बीच बांटी खाद्य सामग्री
डुमरी प्रेस क्लब की ओर से लगाये गए निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में मंगलवार को नागपंचमी के दिन बरनवाल महिला समिति की महिलाओं ने कांवरियाें के बीच फल व अ्नय खाद्य सामग्री बांटी.
डुमरी प्रेस क्लब की ओर से लगाये गए निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में मंगलवार को नागपंचमी के दिन बरनवाल महिला समिति की महिलाओं ने कांवरियाें के बीच फल व अ्नय खाद्य सामग्री बांटी. कहा कि इस तरह की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. समिति की अध्यक्ष संगीता बरनवाल ने कहा कि प्रेस क्लब के द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य अत्यंत अनुकरणीय है. इसके साथ ही समिति की महिलाओं ने शिवभक्तों के चरण दबाये. मौके पर संगीता बरनवाल, लखी गुप्ता, सुनीता बरनवाल, आशा बरनवाल, रेखा बरनवाल, मंजू बरनवाल, आभा कांत, तिलोत्मा बरनवाल, रिंकी बरनवाल, श्वाति बरनवाल, मधु बरनवाल, रीना बरनवाल, रानी बरनवाल, मुक्त बरनवाल, सीमा बरनवाल, अर्पणा बरनवाल, सूरज बरनवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
