Giridih News: ग्राम सभा व स्थायी समिति की मजबूती को ले बैठक

Giridih News: गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को संवाद संस्था के बैनर तले उपमुखिया त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 25, 2025 11:21 PM

बैठक में ग्राम सभा, स्थायी समिति व ग्राम पंचायत सचिवालय की मजबूती, अखड़ा टीम की मजबूती, पंचायत स्तरीय खेल-कूद का आयोजन नियमित रुप से करने, पंचायत कार्यकारणी समिति की नियमित बैठक करने पर भी चर्चा की गयी.

हर साल चार ग्रामसभा की बैठक करने का निर्णय

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत के सभी गांवों में एक वर्ष में चार ग्राम सभा की बैठक की जायेगी. स्थायी समिति की नियमित बैठक करवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी गयी. वहीं प्रत्येक माह की 2 तारीख को पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक अनिवार्य रुप से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपमुखिया त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा के अलावा ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू, राजन मुर्मू, सरिता कुमारी, सुनील कुमार गुप्ता, कपिल दास हीरा लाल मुर्मू, अजय राय, रुपन मुर्मू , रस्सी सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है