Giridih News: तीन दिवसीय छठ मेले की तैयारी को लेकर समिति की बैठक आयोजित

Giridih News: घाट सहित बाजार के सभी मार्गों की साफ- सफाई कराने, विधि व्यवस्था का संधारण करने, कमेटी का गठन करने, साज-सज्जा करने व अन्य जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. लोगों ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को बरकरार रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने व मिल जुलकर सहयोग करने का निर्णय लिया.

By MAYANK TIWARI | September 30, 2025 9:33 PM

राजधनवार के ऐतिहासिक राजा छठ घाट पर होनेवाले पवित्र महापर्व छठ पूजा तथा इस दौरान लगनेवाले तीन दिवसीय छठ मेले की तैयारी को लेकर सोमवार को जयप्रकाश राम गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय राज मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. बैठक में छठ पूजा समिति के सदस्य व धनवार बाजार के कई गणमान्य लोग सम्मिलित हुए. इस दौरान मुख्य रूप से घाट सहित बाजार के सभी मार्गों की साफ- सफाई कराने, विधि व्यवस्था का संधारण करने, कमेटी का गठन करने, साज-सज्जा करने व अन्य जरूरी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. लोगों ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को बरकरार रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने व मिल जुलकर सहयोग करने का निर्णय लिया.

छठ पूजा में उमड़ती है भीड़

विदित हो कि छठ पूजा के दौरान यहां की अलौकिक सजावट तथा तीन दिवसीय छठ मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. छठ पूजा समिति के संरक्षक अनूप संथालिया ने कहा कि राजधनवार में छठ पूजा यहां के लोग काफी श्रद्धाभाव के साथ मिल जुलकर करते हैं. छठ पूजा तथा मेले की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई. इसमें लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए और सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को दोबारा बरकरार रखते हुए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बताया कि इस बार छठ घाट में मंगोलियन मंदिर के आकार का भव्य सूर्य मंदिर एवं नदी पर साउथ पुल के आकार का सुंदर पंडाल सजेगा. इसके बीच में तिरूपति बालाजी मंदिर का दृश्य रहेगा. राज कचहरी परिसर में राजस्थानी गांव का नजारा दिखेगा. इस बार की विद्युत सज्जा और आकर्षक रहेगी. बैठक में बालेश्वर मोदी, नंदलाल साव, दयानंद साव, सुनील अग्रवाल, अरविंद साव, संजय कसेरा, रोबिन कुमार साव, रामप्रसाद मोदी, संजय अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुनील पंडित, विकेन्द्र साहा, धमेन्द्र सेठ, अनमोल कुमार, अंजय कुमार, सक्षम सेठ, राजेश अग्रवाल, बिनोद राउत, विरेंद्र साव, मुकेश साव, मयंक कुमार, शंकर स्वर्णकार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है