Giridih News: नशा, दहेज व डीजे के खिलाफ बैठक 24 को

Giridih News: सामाजिक जागरुकता मंच (इस्लाम मसरा कमेटी)पिछले कुछ वर्षों से दहेज एवं डीजे के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसमें मिल रही सफलता से उत्साहित कमेटी ने अब इस मुहिम में नशा छोड़ो अभियान को भी जोड़ दिया है.

By MAYANK TIWARI | August 19, 2025 11:12 PM

सामाजिक जागरुकता मंच (इस्लाम मसरा कमेटी)पिछले कुछ वर्षों से दहेज एवं डीजे के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसमें मिल रही सफलता से उत्साहित कमेटी ने अब इस मुहिम में नशा छोड़ो अभियान को भी जोड़ दिया है. इस निहित नशा, दहेज, डीजे एवं अशिक्षा के खिलाफ 24 अगस्त को बोड़ो अंजुमन के संरक्षण में एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के 15 पंचायतों और नगर निगम के सभी अंजुमन के सदर सेक्रेटरी इमाम और दो वरीय सदस्यों की बैठक की जायेगी. यह जानकारी कमेटी के सदस्य चांद रशीद अंसारी ने दी. उन्होंने बताया कि हमारी कमेटी दो वर्षों से दहेज और डीजे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. अब हम लोग नशा के खिलाफ भी अभियान छेड़ेंगे और अपने समाज शिक्षा का स्तर बढ़ने के लिए काम करेंगे. इसी की तैयारी को लेकर मंगलवार को एक बैठक बोड़ो में हुई. कहा कि बैठक में डेढ़ सौ अंजुमन के सदर सेक्रेटरी इमाम और दो-दो वरीय सदस्य भाग लेंगे. इसके अलावा जल्द ही अलग-अलग प्रखंडों में बैठक कर नशा दहेज व डीजे के खिलाफ एक विशाल सभा करने का योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है