कुआं से विवाहिता का शव बरामद, हत्या का आरोप

बिरनी थाना क्षेत्र के कल्हाजोरी गांव निवासी विकास यादव की 25 वर्षीय पत्नी कौशल्या कुमारी का शव घर के बगल के कुआं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 11:40 PM

बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के कल्हाजोरी गांव निवासी विकास यादव की 25 वर्षीय पत्नी कौशल्या कुमारी का शव घर के बगल के कुआं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. कौशल्या के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुआं में डालने का आरोप लगाया है. सूचना पर मृतका के मायके सरिया थाना क्षेत्र के रत्नाडीह से सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष कल्हाजोरी पहुंचे. बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार व ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज की उपस्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकाला गया. मृतका के परिजन मृतका के पति विकास यादव समेत ससुर, सास को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया जायेगा. इधर पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मायकेवालों ने पुलिस को दिया आवेदन :

मृतका की मां भुनेश्वरी देवी, चाचा मुंशी यादव, मामा सुधीर यादव ने कहा कि शनिवार शाम करीब सात बजे धनवार थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी बहनोई रामचंद्र यादव ने दूरभाष पर सूचना दी कि कौशल्या घर से भाग गयी है. इसके बाद वह उसे खोजने के लिए कौशल्या के पति विकास यादव के घर पहुंचे और बिरनी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजीव कुमार को भी इस घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात करीब 12 बजे कल्हाजोरी पहुंचे. घर में बाहर से ताला लगा मिला. इसके बाद थाना प्रभारी व मृतका मायके के लोगों को संदेह होने लगा. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के सहयोग से ताला तोड़ पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कोई नहीं मिला. पुलिस भी मायके वालों के साथ कौशल्या देवी को खोजने लगे. खोजने के क्रम मृतक के घर से करीब एक सौ मीटर दूर खेत में बना कुएं में शव मिला. इसके बाद ग्रामीण व पुलिस के सहयोग से कुएं से बाहर निकाला गया. कहा कि वर्ष 2020 में कौशल्या का विवाह रामचंद्र यादव के पुत्र विकास यादव से किया गया था. विवाह के बाद कुछ महीने बाद से ही उसे मायके से रुपये लाने के लिए प्रताड़ना किया जाने लगा. विकास यादव के साला की शादी हुई तो वह जो भी दान दहेज मिला वह सब रख लिया. उसके बाद भी पुत्री को प्रताड़ित करता रहा. कई बार थाने में समझौता भी हो चुका है. पिछले साल इसी तरह पुत्री को बेरहमी से मार कर घायल कर घर में छोड़ दिया. ग्रामीण के सूचना मिलने के बाद पुत्री के ससुराल पहुंचे तो पुत्री गंभीर अवस्था घायल हुए खाट पर पड़ी थी. दामाद व ससुर सास को पूछे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन भी दिया है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतका के परिजन ने हत्या करने का आरोप लगाया है .पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से मौत के कारण का पता चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version