Giridih News :विवाहिता ने फंसी लगाकर की आत्महत्या

Giridih News :नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगता गांव के कटारिया टोला में विवाहिता काजल कुमारी (19) ने सोमवार को फंसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि बीरू दास की पत्नी काजल कुमारी रविवार की रात पंखे पर फंदा लगाकर झूल गयी.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 10:32 PM

नवडीहा ओपी क्षेत्र के चोरगता गांव के कटारिया टोला में विवाहिता काजल कुमारी (19) ने सोमवार को फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीरू दास की पत्नी काजल कुमारी ने रविवार की रात पंखे से झूल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि बीरू रात में मुनिया देवी चैंपियन लीग देखने गया था. मैच देखकर लौटा, तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है. खिड़की से झांका, तो पत्नी को फंदे से लटकते देखा. उसने दरवाजा तोड़कर उसे उतारा और इसकी जानकारी अपनी ससुराल वालों को दी. कहा कि काजल की तबीयत खराब है. मृतक के परिजन जब वहां, पहुंचे तो काजल का शव का शव बीच आंगन में कपड़ा ढंका मिला. उसके ससुरालवाले बगल में बैठकर रो रहे थे. काजल के परिजनों ने नवडीहा ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस गांव पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बीरू को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. खबर लिखे जाने तक काजल के परिजनों ने ओपी में आवेदन नहीं दिया था.

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता किशुन दास ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी पांच माह पूर्व हिंदू रीति रिवाज से की थी. कुछ पैसे के लिए उसकी बेटी को मार दिया गया. वह कोलकाता से काम कर वापस घर आ रहा था. रास्ते में पता चला कि मेरी बेटी ने फांसी लगा ली है, तो घर नहीं जाकर सीधे बेटी की सुसराल पहुंची. वहां देखा कि बेटी का शव पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है