Giridih News: महिला कॉलेज रोड पर व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Giridih News: नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव की तलाशी ली, जिसमें मृतक के पास से कुछ नकदी और एक मोबाइल बरामद हुआ.

By MAYANK TIWARI | October 8, 2025 11:44 PM

नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा महिला कॉलेज रोड पर बुधवार को एक व्यक्ति अचानक गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने देखा कि वह अचेत पड़ा था, लेकिन उन्हें समय रहते मदद नहीं मिल सकी. प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. घटना की सूचना पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार को दी गयी. जिन्होंने तुरंत नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन को जानकारी दी. नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव की तलाशी ली, जिसमें मृतक के पास से कुछ नकदी और एक मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल से संपर्क करने पर मृतक की पहचान सिहोडीह निवासी अर्जुन राम के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दी जा रही है. वहीं पुलिस मामले की पुष्टि करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है