Giridih News :भगवान महावीर के जयकारों के साथ गीतों से गूंजा मधुबन

Giridih News :सम्मेद शिखर की पावन धरती जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में गुरुवार को भगवान महावीर जयंती मनायी गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 10, 2025 10:58 PM

सम्मेद शिखर की पावन धरती जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में गुरुवार को भगवान महावीर जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर गुरुवार की सुबह से ही मधुबन में भगवान महावीर जयंती की धूम मची रही. सुबह धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई. सबसे आगे भगवान महावीर के अमर संदेश ‘ जिओ और जीने दो अंकित बैनर था. उसके ठीक पीछे लहराता धर्म पताका, कतार में चल रहे स्कूली बच्चों का समूह व महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गयी झांकी दर्शनीय व शोभनीय थी. भक्तों का जत्था पीछे पीछे चल रहा था. वहीं गीतों और भगवान महावीर के गगनभेदी जयकारों से मधुबन गुंजायमान हो रहा था. निकाली गई शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण झांकियां थीं. इसमें भगवान महावीर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया था. शोभा यात्रा मधुबन के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण कर रही थी. इसके समापन के बाद लगभग 11 बजे से पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की हुई. इस दौरान शांतिधारा, अभिषेक समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. साथ ही मधुबन में विराजमान साधुओं का प्रवचन हुआ. वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. बताया जाता है कि महावीर स्वामाी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में महावीर जयंती मनायी जाती है. प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को महावीर जयंती मनायी जाती है. गुरूवार की सुबह आठ बजे जयंती को ले प्रभात फेरी निकाली गई. इसमें स्कूली बच्चे एवं समाज के सदस्य शामिल हुए. प्रभात फेरी के बाद अणिंदा पार्श्वनाथ मंदिर एवं वीरशासन पांडुकशिला स्थल पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस क्रम में शांतिधारा, अभिषेक आदि का आयोजन किया गया. वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी. इधर बीसपंथी कोठी परिसर में हम सब एक परिवार हैं, के बैनर तले भंडारा का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है