Giridih News :मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से मधुबन का माहौल भक्तिमय
Giridih News :सम्मेद शिखर पारसनाथ के तराई गांव सिंहपुर में आयोजित शक्ति महायज्ञ सह मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो उठा है. आचार्य संतों के गगनभेदी मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो रहा है.
सम्मेद शिखर पारसनाथ के तराई गांव सिंहपुर में आयोजित शक्ति महायज्ञ सह मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो उठा है. आचार्य संतों के गगनभेदी मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन हैं. आयोजित प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित पहले दिन सोमवार को सिंहपुर से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा सिंहपुर शिवालय से निकलकर गाजे-बाजे के साथ मधुबन स्थित जयनगर नदी पहुंची. इस दौरान बाबा भोलेनाथ व हर हर महादेव के जमकर नारे लगाये गये.
विधि-विधान के साथ अनुष्ठान
जयनगर नदी के तट पर यजमानों का छोर संस्कार के बाद यज्ञाचार्य के निर्देश पर धार्मिक विधियां पूरी की गईं. गगनभेदी मंत्रोच्चार के साथ पूजा विधान व जलाधिवास की विधियां पूरी की गयीं. पूजा विधान व कलश में जल लेकर हजारों श्रद्धालु पुनः सिंहपुर यज्ञस्थल पहुंचे. वहां आचार्य रामानंद वशिष्ठ ने मंत्रोच्चार के साथ समस्त यजमानों के कलशों को स्थापित कराया. इस दौरान यजमानों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. देर शाम यज्ञ मंडप में धार्मिक अनुष्ठान व अवधधाम के कथावाचक धीरज शरण बाबा ने प्रवचन दिया. भव्य कलश यात्रा को लेकर शिखर जी स्वच्छता समिति ने मधुबन से लेकर सिंहपुर यज्ञस्थल तक साफ-सफाई करायी थी. कार्यक्रम को लेकर जयनगर नदी में समिति व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से साफ-सफाई करायी गयी थी. कलश यात्रा में भीड़भाड़ के मद्देनजर मधुबन पुलिस भी दिन भर तैनात रही. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी पुलिस एलर्ट रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
