Giridih News :हल्की बारिश से बेंगाबाद चौक पर जल जमाव, व्यवसायी परेशान

Giridih News :गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने बेंगाबाद चौक की सूरत बिगाड़ दी है. सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को परेशानी हो रही है.

By PRADEEP KUMAR | April 11, 2025 11:26 PM

सड़क किनारे नहीं है नाली की व्यवस्था

गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने बेंगाबाद चौक की सूरत बिगाड़ दी है. सड़क पर जल जमाव से राहगीरों को परेशानी हो रही है. इससे व्यवसायियों को दुकानों से निकलने में भी दिक्कत हो रही है. बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर लबालब पानी भरा है. इधर सड़क से गुजरने वाले वाहनों के हिचकोले से गंदा पानी प्रतिष्ठानों में घुस जा रहा है, जिससे दुकानदारों व ग्राहकों दोनों को परेशानी हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि सड़क किनारे नाली की व्यवस्था नहीं है, जिससे पानी बाहर नहीं निकल पाता है. बाजार से गुजरने वाली सड़क से मुख्य सड़क ऊपर हो गयी है. इसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है. भाजपा नेता संदीप गुप्ता का कहना है कि सड़क पर बारिश का पानी जमा होने से व्यवसायियों में रोष है. विभाग पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था करे, ताकि जल जमाव से की समस्या से निजात मिल सके. कहा कि मेन रोड में पूर्व से बनी नाली को पथ निर्माण विभाग ने चौड़ीकरण के दौरान भर दिया और सड़क ऊंची भी हो गयी. इसके कारण पानी निकल नहीं पा रहा है. कहा कि यही स्थिति रही तो बरसात में स्थिति और विकराल हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है