Giridih News :झायूफो अध्यक्ष ने बीडीओ को पत्र लिखकर हमले की आशंका जतायी
Giridih News :झारखंड यूथ फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बुधवार को जमुआ बीडीओ अमलजी को पत्र लिखकर धरनार्थियों पर हमले की आशंका जतायी है. कहा है कि फोर्स लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर. मंगलवार की रात कुछ संदिग्ध लोग धरनास्थल के पास दिखे.
झारखंड यूथ फोर्स का धरना 24 वें दिन भी जारी
जमुआ. झारखंड यूथ फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने बुधवार को जमुआ बीडीओ अमलजी को पत्र लिखकर धरनार्थियों पर हमले की आशंका जतायी. फोर्स का धरना 24 वें दिन बुधवार को भी जारी रहा. कहा है कि जमुआ प्रखंड में व्याप्त अनियमितता व राशन कालाबाजारी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. इधर, मंगलवार की देर रात कुछ अज्ञात लोग धरनास्थल के अगल बगल टहल रहे थे. कहा है कि मुझे आशंका है कि धरनार्थियों पर हमला किया जा सकता है. उन्होंने सुरक्षा देने की मांग की. कहा है कि पिछले दिनों डीएसओ धरना स्थल पर कहा था कि जमुआ के एजीएम के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आज सूचना मिली कि एजीएम को स्थानांतरित कर दिया गया है. इससे साफ होता है कि जमुआ में राशन कालाबाजारी को संरक्षण दिया जा रहा है. धरना में बेरहाबाद व केंदुआ की मुखिया सोनी देवी व केंदुआ की मुखिया आशा देवी, फोर्स के प्रदेश सचिव रंजीत मंडल, रवि राणा, राजेंद्र सिंह, मंटू यादव, मो इकबाल, सबीना परवीन आदि बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
