Giridih News :तिलकडीह में कानूनी जागरूकता चौपाल का आयोजन

Giridih News :देवरी के तिलकडीह पंचायत भवन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया.

By PRADEEP KUMAR | March 19, 2025 11:33 PM

देवरी के तिलकडीह पंचायत भवन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कानूनी जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें बाल मित्र ग्राम जेरोडीह, पंदनाडीह, परसाडीह, भातुरायडीह, तिलकडीह, बाघरायडीह, कोयरीडीह, लाहीबारी, फुटका, गरही, कोवाटांड़ और सालबहियार के महिला मंडल, युवा मंडल, बीएमजी समिति, बाल पंचायत व पंचायत प्रतिनिधियों को अधिवक्ता गीतेश चंद्रा व शिवम केडिया ने विशेषकर बच्चों और महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनसे सवाल जवाब किया. बताया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सशक्त होकर कानूनी सहायता के माध्यम से आवाज उठाएं. जो भी गरीब असहाय अथवा निःशक्त हैं, उसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी सलाह के लिए वकील की व्यवस्था की जाती है. इस दौरान बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, ट्रैफिकिंग सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों के निवारण को लेकर संबंधित कानूनी प्रक्रिया की विशेष जानकारी दी गई. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गिरिडीह के पारा लीगल वॉलेंटियर महेंद्र प्रसाद वर्मा, विपिन कुमार यादव, प्रेमराज हेंब्रम, फाउंडेशन के सुरेंद्र पंडित, राजू सिंह, उदय राय, मुकेश मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, बिनय बेसरा, सरीफुल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है