Giridih News :जानकी देवी आर्य कन्या उवि में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर

Giridih News :धनवार के जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय में शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. संचालन पीएलवी अरविंद कुमार ने किया.

By PRADEEP KUMAR | September 20, 2025 12:06 AM

अरविंद कुमार ने छात्राओं को कई विधिक जानकारियां दीं. आरटीई अधिनियम, 2009, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986, किशोर न्याय अधिनियम 2015, पोक्सो अधिनियम 2012, महिला एवं बाल अधिकारों से संबंधित अन्य प्रावधानों पर चर्चा की गयी. उन्होंने बच्चों से कहा कि कोई भी व्यक्ति नालसा के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर तत्काल कानूनी सलाह एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं. नालसा मोबाइल एप से भी सीधे, बिना किसी बिचौलिये के निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं. सुरेश कुमार यादव ने छात्राओं से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या अथवा अन्याय पर चुप न रहें और विधिक सेवा संस्थाओं से संपर्क कर सहायता प्राप्त करें. प्रवीण कुमार ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है