Giridih News :लालधन महतो का 23वां शहादत दिवस मना
Giridih News :घंघरी के भंडार टोला में पुलिस की गोली से मारे गये लालधन महतो का 23वां शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया गया. शुरुआत घंघरी चौक पर स्थित लालधन महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने से हुई.
घंघरी के भंडार टोला में पुलिस की गोली से मारे गये लालधन महतो का 23वां शहादत दिवस शुक्रवार को मनाया गया. शुरुआत घंघरी चौक पर स्थित लालधन महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने से हुई. इसके बाद लोग जुलूस की शक्ल में घंघरी मोड़ से होते हुए भंडार टोला पहुंचे. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि चार अप्रैल 2002 को पुलिस जुल्म के खिलाफ गिरिडीह जिला बंद के दौरान भाकपा माले ने घंघरी में जीटी रोड को जाम किया था. इस दौरान पुलिस ने फायरिंग की. एक गोली लालधन महतो को लगी और उनकी मौत हो गयी. मौके पर पार्टी के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूरन महतो, कुमोद यादव, भुनेश्वर महतो, पूरन कुमार महतो, भोला महतो, फारूक अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
