Giridih News: मधुबन फुटबॉल मैदान में करम परब महोत्सव आज

Giridih News: कार्यक्रम की तैयारी में जुटे सुरेंद्र महतो, नरेश महतो, गाजो महतो आदि ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को मनाया जायेगा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By MAYANK TIWARI | August 26, 2025 11:30 PM

झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति पीरटांड़ इकाई बुधवार को मधुबन फुटबॉल मैदान में करम परब महोत्सव आयोजन करेगी. कार्यक्रम में लोकगीत व मांदर की थाप पर आकर्षक परिधान में महिलाएं नृत्य कर झारखण्डी पहचान को प्रदर्शित करेंगी. साथ ही झारखण्ड की सभ्यता संस्कृति को बचाने का संकल्प लेंगे.

जयराम महतो होंगे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मोतीलाल महतो शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी में जुटे सुरेंद्र महतो, नरेश महतो, गाजो महतो आदि ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम को मनाया जायेगा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है