Giridih news: घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में करम महोत्सव का आयोजन

Giridih news: सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीमों को कॉलेज परिवार ने शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर कॉलेज सचिव प्रो अशोक कुमार यादव ने कहा कि झारखंड के सांस्कृतिक पहचान को बुलंद करना हमारा कर्तव्य है.

By PRADEEP KUMAR | September 11, 2025 12:52 AM

घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में बुधवार को करम महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव ने फीता काटकर किया. मौके पर कॉलेज के छात्राओं की एक दर्जन से अधिक टीमों ने झारखंड के करम पर्व के अलग अलग गीतों में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीमों को कॉलेज परिवार ने शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर कॉलेज सचिव प्रो अशोक कुमार यादव ने कहा कि झारखंड के सांस्कृतिक पहचान को बुलंद करना हमारा कर्तव्य है. कॉलेज परिवार हर वर्ष करम महोत्सव आयोजन करेगा जिससे छात्र-छात्राओं के बीच अखड़ा संस्कृति को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी. मौके पर प्राचार्य प्रो वसीम अहमद, प्रो भावना कुमारी यादव, प्रो श्रद्धा मिश्रा, प्रो अनुपम अंजली सिन्हा, प्रो सुधीर कुमार राम, प्रो सुभाष कुमार, प्रो विनोद यादव, प्रो हेमलाल महतो, प्रो पंकज कुमार, प्रो बुधन महतो, प्रो रवि कुमार, कामेश्वर कुमार, ओमप्रकाश, कोलेश्वर महतो, गोपीचंद महतो, सुरेश महतो, मो आशिक, बद्री शर्मा, बीरेंद्र महतो, विक्की कुमार रजक, मधुबाला कौशिक, पार्वती देवी, गोवर्धन महतो, धानेश्वर चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है