Giridih News : हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

Giridih News : बेंगाबाद के चपुआडीह में तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू

By OM PRAKASH RAWANI | May 18, 2025 9:09 PM

Giridih News : बेंगाबाद के चपुआडीह गांव में तीन दिवसीय हनुमंत प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. 351 महिलाओं व युवतियों ने कलश उठाया. गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए करमजोरा तालाब पहुंचे और जल उठा कर यज्ञ मंडप पहुंचे. मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की गयी. मंडप प्रवेश के बाद पूजन व आरती की गयी. पंडित श्री विनोद उपाध्याय रामचरित्र मानस पाठ एवं सुंदरकांड पाठ करेंगे. मौके पर उपाचार्य धनेश्वर त्रिवेदी, कर्मकांड पंडित, दीपक कुमार पाठक, आनंद कुमार उपाध्याय, रमेश कुमार पाठक, अशोक पांडेय के अलावा संजीत लोहानी, संजय लोहानी, संजय गुप्ता, सुरेंद्र राम, चिरंजीवी राम, कुणाल गुप्ता, विवेक गुप्ता, शक्ति राम, प्रमोद राम, आशीष कुमार, विक्की गुप्ता, सुमित गुप्ता, राहुल लोहानी आदि थे.

बनियाडीह में शतचंडी महायज्ञ में परिक्रमा को उमड़े श्रद्धालु

गिरिडीह सदर प्रखंड अंतर्गत बनियाडीह में 15 मई से शुरू हुए श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण-प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ के चौथे दिन रविवार को पूजा पाठ से माहौल भक्तिमय बना रहा. रविवार को यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा करते रहे. महायज्ञ में दिनभर पूजा-पाठ और अनुष्ठान होता रहा. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गूंज रहा था. शाम में प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए. शत चंडी महायज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि 22 मई को मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 मई को महायज्ञ का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है