Giridih News :खंभरा में भगवती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा
Giridih News :बगोदर समेत आसपास के विभिन्न पूजा-पंडालों में सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र आरंभ हो गया है. बगोदर बाजार स्थित श्री श्री दुर्गा शक्ति मंदिर में पुरोहित आचार्य मुरलीधर शर्मा ने कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी.
खंभरा में भगवती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. नवरात्र के मौके पर उक्त मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. स्थानीय निवासी उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव स्थित जर्जर हो गया प्राचीन भगवती मंदिर का ग्रामीणों के सहयोग से जीर्णोद्धार किया गया है. इसे लेकर नवरात्र के पहले दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. नवरात्र में ही प्राण प्रतिष्ठा भी की जायेगी. मौके पर दीपक कुमार सिंह, काजल सिंह, संजय सिंह, शंकर यादव, प्रदीप सिंह, सुबोध सिंह, सत्येंद्र सिंह, खलेंद्र दास, साजन सिंह, अजय शर्मा, नीतीश यादव, नरेश सिंह, कृष्णा दास, अवध सिंह, आनंद सिंह, रंजन सिंह, अभय यादव, रणधीर सिंह, शम्भू सिंह, सुजीत कुमार, जोधी दास, मैनेजर दास, मुरली ठाकुर, किशोरी शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
