Giridih News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जेएलकेएम ने की श्रद्धांजलि सभा

Giridih News: श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष गाजो महतो ने किया. कहा कि दिशोम गुरु के दिखाये मार्ग पर चलते हुए वे झारखंड के विकास, सामाजिक न्याय, भ्रष्टाचार शोषण के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे.

By MAYANK TIWARI | August 6, 2025 11:21 PM

जेएलकेएम पीरटांड़ प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को झारखंड आंदोलन के अग्रणी प्रणेता, झारखंडी अस्मिता के प्रतीक व पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष गाजो महतो ने किया. कहा कि दिशोम गुरु के दिखाये मार्ग पर चलते हुए वे झारखंड के विकास, सामाजिक न्याय, भ्रष्टाचार शोषण के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे. सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया. केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र महतो ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि झारखंड आंदोलन के मजबूत स्तंभ और समाज के हर दबे कुचले शोषित वंचित जुल्म अत्याचार के खिलाफ आवाज थे. उन्होंने किसानों, मजदूरों और वंचितों के हक के लिए आजीवन संघर्ष किया. मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रॉकी नवल, सीताराम महतो, दीपक कुमार मंडल, संदीप मल्हा, राजेंद्र मरांडी, सुखदेव महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है