Giridih News :झारोटेफ ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली
Giridih News :झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई देवरी ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किये जा रहे राज्यस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में शुक्रवार को ध्यानाकर्षण रैली निकाली.
मांगों की पूर्ति के लिए द्वितीय चरण का आंदोलन, सीएम व मुख्य सचिव के नाम दिया ज्ञापन
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई देवरी ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किये जा रहे राज्यस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में शुक्रवार को ध्यानाकर्षण रैली निकाली. रैली में शामिल शिक्षकों ने देवरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम हस्ताक्षर ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. इससे पूर्व शिक्षक व कर्मी बीआरसी भवन से रैली निकाली. सभी नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि हमारी मांगों में सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल करने, शिक्षकों को एमएसीपी लाभ देने व शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग शामल है. इसे सरकार को देना होगा. इन मांगों पर सरकार शीघ्र सकारात्मक पहल करे. देवरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार बंधु कच्चप ने झारोटेफ की मांग को जायज बताते हुए विभागीय प्रक्रिया में सहयोग करने का आश्वासन दिया. संचालन झारोटेफ के जिला सचिव केदार प्रसाद यादव व प्रखंड सचिव यमुना प्रसाद महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव कपिलदेव प्रसाद सिंह, जनसेवक राधेश्याम राणा, प्रखंड मुख्यालय लिपिक राहुल कुमार चौधरी, विनय कुमार राय, रोड्रिग्स सोरेन, गणेश खन्ना, संतोष प्रजापति, प्रकाश यादव, दिनेश प्रसाद, राहुल सिन्हा, विष्णुकांत रंजन, संजय साहू, जीतेंद्र कुमार, पौलुष हेंब्रम, जयदेव राय, शिशिर कुमार, तेज नारायण, सुधीर प्रसाद, संजय महतो, महेश प्रसाद पांडेय, अजीत गोस्वामी, भोला गुप्ता, युधिष्ठिर सेन, सुशील कुमार, मनोज पांडेय, अरुण मेहता, क्रांति हांसदा, निर्मला टुडू, प्रीति बास्के, शीला हांसदा, दुलारचंद बास्के, मेरी टुडू, फिलोमीना हांसदा आदि उपस्थित थे.डुमरी की रैली में शामिल हुए शिक्षक व कर्मी
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड कमेटी ने मांगों के समर्थन में ध्यानाकर्षण रैली निकाली. मांगों में एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करना, शिशु शिक्षण भत्ता देना आदि शामिल है. इस दौरान मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष रजनीकांत कर रहे थे. रैली में राज्य अंकेक्षक कार्तिक वर्मा, सचिव गोयल रंजन दीप, शिवजी मुर्मू, सहदेव यादव, घनश्याम महतो, प्रमोद कुमार, अवधेश यादव, अलिशा बांडी, कुंती कुमारी, राज अंजनी, बाबूचंद टुडू, सरस्वती कुमारी, रिंकी कुमारी, विजय मंडल, अचिंत्या दत्ता, अमरनाथ मिश्र, कमल किशोर महतो, प्रियंका, सुनीता कुमारी, खुर्शीद आलम, सिराजुद्दीन, गिरधारी महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
