Giridih News: घर में सेंधमारी कर नकदी समेत हजारों के जेवर चोरी

Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र के रजगढ़ा में सोमवार की मो. मेहताब अंसारी के घर में चोरों ने सेंधमारी कर आलमीरा से नगदी सहित जेवरात समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली.

By MAYANK TIWARI | August 19, 2025 11:42 PM

भुगतभोगी ने धनवार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. श्री अंसारी ने बताया कि सोमवार रात जब परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सोये हुए थे, तो चोरों ने ईंट से बनी पक्की दीवार में सेंधमारी कर 10 हजार नगद, सोने का कर्णफूल, चांदी का चंद्रहार, चांदी का हार, चांदी का पायल, चांदी का लॉकेट, कपड़ा, बच्चों के स्कूल ड्रेस और कुछ कागजात चोर चुरा ले गये. सुबह उठे तो देखा कि दूसरे कमरे की दीवार पीछे साईड़ से कटी हुई है और सारा सामान गायब है. इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया शंकर पासवान और धनवार पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल का मुआयना करते हुए तफ्तीश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है