Giridih News :सेहरी के लिए अब्बू को उठाने आयी थी जस्मिन, शव देख रोने लगी

Giridih News :रमजान का पाक महीना चल रहा है. रोजेदार खुदा की इबादत में जुटे हैं. रात में सोने से पहले ही रोजे की तैयारी शुरू कर दी जा रही है. खुखरा के महेशलिट्टी के मुस्लिम समाज के लोग भी रोजा रख रहे हैं. सुबह सेहरी का वक्त होता है. जस्मिन भी जिस घर में सोयी थी वहां भी सेहरी के लिए घरवाले उठे थे. घर में सेहरी के लिए बिस्कुट खोजा गया तो मिला नहीं. वह उठी और बगल घर में सोये अपने अब्बू को उठाने पहुंच गई. एक तो सेहरी के लिए अब्बू को उठाना था दूसरा अब्बू के दुकान से बिस्किट लेना था. अभी वह घर के चाहरदीवारी की चचरी ( टीन और लकड़ी से बना दरवाजा ) को खोलकर अंदर गई, एक बार चिल्लायी अब्बू - अब्बू और जैसे ही वह घर के बरामदे में पहुंची तो उसकी नजर छत से झूलती अब्बू ( सनाउल अंसारी ) की लाश पर पड़ी.

By PRADEEP KUMAR | March 16, 2025 11:03 PM

मामला खुखरा के महेशलिट्टी में तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदे से झूला पिता का

रमजान का पाक महीना चल रहा है. रोजेदार खुदा की इबादत में जुटे हैं. रात में सोने से पहले ही रोजे की तैयारी शुरू कर दी जा रही है. खुखरा के महेशलिट्टी के मुस्लिम समाज के लोग भी रोजा रख रहे हैं. सुबह सेहरी का वक्त होता है. जस्मिन भी जिस घर में सोयी थी वहां भी सेहरी के लिए घरवाले उठे थे. घर में सेहरी के लिए बिस्कुट खोजा गया तो मिला नहीं. वह उठी और बगल घर में सोये अपने अब्बू को उठाने पहुंच गई. एक तो सेहरी के लिए अब्बू को उठाना था दूसरा अब्बू के दुकान से बिस्किट लेना था. अभी वह घर के चाहरदीवारी की चचरी ( टीन और लकड़ी से बना दरवाजा ) को खोलकर अंदर गई, एक बार चिल्लायी अब्बू – अब्बू और जैसे ही वह घर के बरामदे में पहुंची तो उसकी नजर छत से झूलती अब्बू ( सनाउल अंसारी ) की लाश पर पड़ी. फिर क्या था जास्मिन की आंखों से आंसुओ की धार फूट पड़ी, वह चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर सनाउल का भाई अन्य रिश्तेदार दौड़े. जब सभी अंदर पहुंचे तो सभी आवाक रह गए. देखा कि सनाउल तो टंगा पड़ा है, फिर घर में सोये तीनों बच्चों को खोजने सभी कमरे के अंदर गए. यहां भी तीनों बेड पर मरे मिले. यह तस्वीर देखकर सभी रो पड़े. चंद मिनट में गांव के हरेक घर तक बात फैल गई, लोगों का तांता लग गया.

सूचना मिलते ही पहुंची पत्नी, हुईं बेहोश

चूंकि सनाउल की पत्नी गांव से डेढ़-दो किमी दूर अपने मायके में थी. उसे भी खबर पहुंचायी गई. वह भी सेहरी ले लिए जगी थी. उसने जैसे हृदय विदारक घटना को सुना वह कुछ मिनट में ही अपने घर आ पहुंची. घर पहुंचते ही पत्नी बेसुध हो गईं. इस घटना को लेकर सब एक ही चर्चा कर रहे थे कि आखिर सनाउल ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है