Giridih News: रांची-दुमका मार्ग पर पेड़ गिरने से लगा जाम, तार टूटने से बिजली गुल

Giridih News: गनीमत रही कि इस दौरान कोइ राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया. पेड़ के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी.

By MAYANK TIWARI | August 6, 2025 10:04 PM

सरिया के पोखरयाडीह गांव में रांची दुमका मुख्य मार्ग पर एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. इससे यातायात लगभग दो घंटे तक पूरी तरह ठप रहा. जानकारी के अनुसार बुधवार शाम लगभग 3:30 बजे तेज आंधी पानी के बीच पेड़ गिरने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं पेड़ गिरने के साथ ही उसकी चपेट में आकर बिजली के तार भी टूट गये.

सूचना के बावजूद वन विभाग की ओर ने नहीं हुई कोई पहल, जिप सदस्य ने निजी खर्च पर मंगवाया जेसीबी

लेकिन वन विभाग द्वारा इसपर कोई अमल नहीं किया जा सका. इसके बाद जिला परिषद सदस्य अनूप कुमार पांडेय ने निजी खर्च पर जेसीबी मंगवाकर पेड़ को हटवाया. इसके बाद मार्ग पर आवागमन पुनः बहाल हो सका. स्थानीय लोगों ने अनूप कुमार पांडेय के इस प्रयास की सराहना की. वहीं पेड़ गिरने के कारण बिजली के तार भी टूटने के कारण पूरा सरिया अंधेरे में डूब गया. जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम भी तार को जोड़ने में लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है