Giridih News: किस्त के भुगतान को ले जारी बेमियादी धरना वार्ता के बाद समाप्त

Giridih News: गलवार को बिरनी के बीडीओ फनिश्वर रजवार व प्रमुख रामू बैठा ने लिखित आश्वासन दिया. अबुआ आवास के बकाये दूसरे किस्त का भुगतान नहीं मिलने व बैंक खाता बंद कर देने से परेशान बेघर होने पर मीना देवी, पति सुदन दास सोमवार से प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास धरना पर सपरिवार बैठ गयी थी.

By MAYANK TIWARI | August 26, 2025 11:22 PM

बकाया किस्त के भुगतान की मांग को लेकर बिरनी प्रखंड के मंझलाडीह निवासी मीना देवी का बेमियादी धरना दूसरे दिन मंगलवार को वार्ता के बाद समाप्त हो गया. मंगलवार को बिरनी के बीडीओ फनिश्वर रजवार व प्रमुख रामू बैठा ने लिखित आश्वासन दिया. अबुआ आवास के बकाये दूसरे किस्त का भुगतान नहीं मिलने व बैंक खाता बंद कर देने से परेशान बेघर होने पर मीना देवी, पति सुदन दास सोमवार से प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के पास धरना पर सपरिवार बैठ गयी थी.

मुखिया को आवासीय सुविधा की व्यवस्था करने को कहा गया

बीडीओ ने आश्वासन में कहा है कि मीना देवी के खाते में अबुआ आवास की प्रथम किस्त के भुगतान पर रोक हटाने के लिए बैंक को पत्र दिया जा रहा है. साथ ही डीडीसी से पत्र मिलते ही दूसरी किस्त के भुगतान के लिए तीन दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. महिला व उसके परिवार के रहने के लिए तत्काल उक्त पंचायत के

मुखिया को व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वार्ता के दौरान प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख सह भाकपा माले प्रखंड सचिव शेखर सुमन दास, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा, इजराइल अंसारी, टेकनारायण पंडित, कामेश्वर मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है