Giridih News :जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के कार्यालय का उद्घाटन

Giridih News :झंडा मैदान के समीप गुरुवार को 11 बजे जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. समाज के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह, नीलकंठ सिंह, रामसेवक सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह व विजय सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.

By PRADEEP KUMAR | April 10, 2025 11:39 PM

झंडा मैदान के समीप गुरुवार को 11 बजे जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. समाज के जिला अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह, नीलकंठ सिंह, रामसेवक सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह व विजय सिंह ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. कहा कि समाज के लोगों को इससे काफी मदद मिलेगी. महामंत्री शिवाजी सिंह ने कहा कि समाज का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला कार्यालय की बहुत ही आवश्यकता थी. अब कार्यों में सहूलियत होगी. प्रवक्ता कृष्णा सिंह ने भी इस कार्यक्रम पर हर्ष जताया. कार्यालय उद्घाटन के बाद सुभाष इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलोजी के सभागार में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से विजय सिंह को समाज के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. इसके बाद फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया. विजय सिंह ने कहा कि समाज ने जो दायित्व उन्हें दिया है, उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. मौके पर समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता कृष्णा सिंह, महामंत्री शिवाजी सिंह, बिंदुनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, सरोज सिंह, डॉ सीके सिंह, शेखर सिंह, अरुण सिंह, रंधीर सिंह, रामेश्वर सिंह, भीम सिंह, अनिल सिंह, सिकंदर सिंह, उमेश सिंह, आदित्य सिंह, इंद्रजीत सिंह, जयमंगल सिंह, दीपक सिंह, ईश्वरी सिंह, सुखदेव सिंह, विजय सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है