Giridih News: पत्नी को भरण-पोषण भत्ता नहीं देने के आरोप में पति को भेजा जेल

Giridih News: पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बाद न्यायालय से भरण-पोषण की निर्धारित राशि नहीं देने के मामले में पति को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

By MAYANK TIWARI | August 20, 2025 11:59 PM

मामला थाना कांड संख्या 15/24 से संबंधित है. बताया जाता है कि लुप्पी गांव निवासी हरि दास की पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था. पत्नी ने पति के ऊपर कुटुंब न्यायालय में मामला को लेकर गया जहां से हरिदास को सालाना भरण पोषण के लिए 72 हजार की राशि देने का निर्देश दिया. हरिदास का कहना था कि राशि अधिक होने के कारण वे इसे दे पाने में सक्षम नहीं हैं. इससे बेहतर है जेल ही भेज दिया जाये. इधर हरि दास के खिलाफ उसकी पत्नी ने बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया हरि दास के खिलाफ इंफोर्समेंट कांड संख्या 15/24 के तहत केस दर्ज है. बुधवार को डिस्ट्रेस वारंटी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है