पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने लगायी गुहार

जमुआ थानांतर्गत भानोडीह की 30 वर्षीया विवाहिता आरती देवी (पति राहुल वर्मा) 10 वर्ष से न्याय के लिए भटक रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:29 PM

जमुआ.

जमुआ थानांतर्गत भानोडीह की 30 वर्षीया विवाहिता आरती देवी (पति राहुल वर्मा) 10 वर्ष से न्याय के लिए भटक रही है. आरती देवी ने बुधवार को भी जमुआ थाना में पति से न्याय दिलाने के लिए एक आवेदन दिया. आवेदन के अनुसार प्रार्थी की शादी आठ वर्ष पूर्व भानोडीह गांव के राहुल वर्मा से हुई थी. शुरू के एक-दो वर्ष तक तो सबकुछ सामान्य रहा. इस बीच उसके पति ने सरिता देवी नामक युवती से दूसरी शादी कर ली. सूचना मिलने पर प्रार्थी अपनी सौतन सरिता देवी के गांव एकतारा गयी और उसकी मां, पिता व भाई से फरियाद की कि राहुल की शादी उससे हुई है. इस बीच सौतन के परिजनों ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौज की. मामले को लेकर प्रार्थी ने जमुआ थाना में पति व अन्य के विरुद्ध आवेदन दिया था और यह मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है. प्रार्थी की स्थिति एवं पति के अड़ियल रुख को देखते हुए कोर्ट ने भरण-पोषण को ले 3,500 सौ रु उसके खाते में डालने का आदेश दिया था, पर पिछले कई माह से एक भी रु नहीं दिया है. प्रार्थी जिस घर में रहती है वह भी तेज आंधी तूफान में टूट गया है. घर की मरम्मत के लिए कहने पर पति मारपीट करने लगता है. पीड़िता दो बच्चों को लेकर पेड़ के पास रहने को मजबूर है.विधिसम्मत होगी कार्रवाई : थाना प्रभारीयह मामला काफी पुराना है. विवाहिता ने आवेदन दिया है. पुलिस पदाधिकारी से जांच कराने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है