Giridih News: दूसरी सोमवारी को जिले के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Giridih News: सावन की दूसरी सोमवारी को गिरिडीह जिले के उदनाबाद स्थित दुखिया महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

By MAYANK TIWARI | July 22, 2025 1:16 AM

सावन की दूसरी सोमवारी को गिरिडीह जिले के उदनाबाद स्थित दुखिया महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. ब्रह्ममुहूर्त से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगने लगे. श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. मंदिर में बम बम भोले और हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. हर साल की तरह इस वर्ष भी सावन की दूसरी सोमवार को भी भक्तों की भीड़ उमड़ी. लोग दूर-दराज के इलाकों से भी यहां पहुंचे और बेलपत्र, जल, दूध, धतुरा समेत पूजा सामग्री अर्पित कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. श्रावण माह के दौरान विशेषकर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मंदिर परिसर और उसके आस-पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. महिला पुलिस बल भी सक्रिय नजर आया. इस बार पुलिस व सीसीटीवी कैमरों की सख्त निगरानी के चलते किसी भी प्रकार की पॉकेटमारी या चैन स्नेचिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है