Giridih News : 10वीं व 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को मिला सम्मान
Giridih News : किरण पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
Giridih News : गिरिडीह के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल में शनिवार को समारोह आयोजित कर सीबीएसई की 10वीं व 12वीं साइंस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. 12वीं के विज्ञान के छात्र प्रियम सेठ, पीयूष राज, तौसीफ हुसैन, शुभम सौरव, नंदिनी किशोर व आलिया सबाहत तथा 10वीं के राहुल चौधरी, आलोक वर्मा, मो मुमशाद अंसारी और नित्या सिंह को सम्मान मिला. विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, निदेशक राजीव रंजन सिंह एवं प्राचार्य राघव भोक्ता ने सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंटकर व मिठाइयां खिला उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
स्कूल अध्यक्ष व निदेशक ने बच्चों को दी बधाई
स्कूल के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय के समर्पित अनुभवी एवं कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानजनक परीक्षा फल के लिए बधाई दी. निदेशक राजीव रंजन सिंह ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामना देते हुए विद्यालय परिवार एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की सीख दी. मौके पर शिखा स्वर्णिमा, मो जियाउद्दीन, छोटी रवानी, ओम प्रकाश पंडित, प्रिंस कुमार, नंदू चौधरी, आकाश जालान, अभिषेक भास्कर समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
