Giridih News :हिंदू-मुस्लिम ने मिलकर भांजीं लाठियां, एक-दूसरे को दी बधाई

Giridih News :खोरीमहुआ में रामनवमी के अवसर पर दोनों समुदाय ने मिलकर अखाड़ा में लाठियां भांजीं और एक दूसरे को गले मिलकर त्योहार की बधाई दी. कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी जुलूस पर पुष्प वर्षा की.

By PRADEEP KUMAR | April 7, 2025 12:32 AM

खोरीमहुआ में रामनवमी के अवसर पर दोनों समुदाय ने मिलकर अखाड़ा में लाठियां भांजीं और एक दूसरे को गले मिलकर त्योहार की बधाई दी. कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी जुलूस पर पुष्प वर्षा की. एसडीओ अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति, बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ गुलजार अंजुम समेत प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार गश्त और मॉनीटरिंग करते रहे. मौके कर जमुआ इंस्पेक्टर रोहित कुमार, अहमद रजा, इम्तियाज अली, मुन्ना मियां, सद्दाम हुसैन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है