मुख्य सड़क पर झूल रहा हाइटेंशन तार, दुर्घटना की आशंका

गावां प्रखंड के विभिन्न स्थानों में सड़क पर हाइटेंशन तार झूल रहा है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 11:48 PM

गावां.

गावां प्रखंड के विभिन्न स्थानों में सड़क पर हाइटेंशन तार झूल रहा है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वर्षों पूर्व लगाये गये तार व बिजली के खंभे जर्जर हो गये हैं. अक्सर हवा के झोंके से तार गिरते हैं और जानमाल की क्षति होती है. प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में कमोवेश यही स्थिति है. माल्डा, सेरुआ समेत प्रखंड के कई स्थानों में हाइटेंशन तार के गिरने से दुर्घटनाएं हो चुकी है. लंबे समय लोग जर्जर पोल व तार बदलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. माल्डा में एक ही पोल से 11 हजार व 440 वोल्ट का तार मुख्य सड़ से गुजरा हुआ है. माल्डा-पिहरा मुख्य सड़क पर गड़गी चौक के पास तार को सड़क पार कराया गया है, लेकिन गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. यहां घनी आबादी है. साथ ही वाहनों की भी आवाजाही होते रहती है. इसी तरह पंच मंदिर टिहरा के पास भी हाइटेंशन तार को सड़क में पार कराया गया है. उक्त पथ में पर भी हमेशान वाहनों की आवाजाही होती रहती है. यहां विभिन्न त्योहार में मेले का भी आयोजन होता है. उक्त स्थल पर पोल भी झुका हुआ है. पूरे प्रखंड में कहीं भी गार्ड वायर नहीं लगाया गया है.

अक्सर घटती है घटना

पिछले 21 अप्रैल को गावां बाईपास स्थित एक गोदाम की छत पर 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया था. इसके कारण गोदाम में रखा फ्रिज व अन्य सामान जलकर राख हो गये. तार गिरने से कई घरों में हाई वोल्टेज करंट दौर गया. इससे बिजली के कई उपकरण जल गये. इससे पूर्व 22 जून 2023 को बगदेडीह में माधो वर्मा की मौत हो गयी. डंडा से महुआ तोड़ने के क्रम में पेड़ की डाली 33 हजार वोल्ट से सट गयी. इसके कारण यह घटना हुई. हाल के वर्षों में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत भी बिजली तार की चपेट में आने से हो चुकी है.

क्या कहते हैं लोग

बिजली के तार काफी जर्जर हो गये हैं. हल्की आंधी-पानी में भी तार का टूटकर गिरना क्षेत्र की आम समस्या है. इस प्रकार की घटना में अक्सर जान माल का नुकसान होता रहता है. भीड़ वाले के क्षेत्रों में भी नंगा तार लगा हुआ है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विभाग को इस दिशा में ठोस पहल करना चाहिए.

अजय सिंह,

अध्यक्ष, प्रखंड बीस सूत्री समितिविभाग के पास कर्मियों का अभाव है. लगभग सभी पंचायत दैनिक वेतन भोगी मजदूरों के भरोसे ही चल रही है. प्रखंड में एसडीओ व जेई भी नहीं है. हाइटेंशन तार व पोल काफी जर्जर हो चुके हैं. इसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विभाग को इस दिशा में अविलंब पहल करे.

पप्पू यादव,

समाजसेवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version