Giridih News :एनएच पर हुई दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल

Giridih News :बेंगाबाद-मधुपुर एनएचपर दो अलग अलग स्थानों पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को एनएच के एंबुलेंस से इलाज के लिए बेंगाबाद के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:55 PM

चक्का ब्लास्ट होने से कारण ट्रक डीचल टैंक से टकरायी कार

बेंगाबाद-मधुपुर एनएचपर दो अलग अलग स्थानों पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को एनएच के एंबुलेंस से इलाज के लिए बेंगाबाद के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना झलकडीहा के पास घटी. बताया जाता है कि डालटनगंज से कार संख्या जेएच 01बीएक्स 9653 मधुपुर के रास्ते गिरिडीह की ओर आ रही थी. वहीं, एक ट्रक गिरिडीह से मधुपुर जा रहा था. झलकडीहा के पास कार का एक टायर बलास्ट हो गया, जिससे चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. सामने से आ रही ट्रक से बचने के लिए कार चालक ने प्रयास किया. इस दौरान कार ट्रक के डीजल टैंक से टकरा गयी. ट्रक का डीजल टैंक टूटकर दूर जा गिरा. वहीं कार का परखच्चा उड़ गया. कार में सवार ज्योति सिंह, वीणा सिंह और संजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दोरहिया मोड़ पर दो बाइक में टक्कर

दूसरी घटना दोरहिया मोड़ के पास घटी. बताया जाता है कि फिटकोरिया पंचायत के अमजो गांव का दिलीप सिंह व अजय सिंह एक बाइक से उच्च विद्यालय चपुआडीह जा रहे थे. वहां उनके परिवार के सदस्य इंटर की परीक्षा दे रहे थे. दोनों उसे लाने जा रहे थे. इधर, ताराजोरी पंचायत के नुनियांटांड़ गांव का हेमलाल तुरी बेंगाबाद की ओर आ रहा था. दोरहिया मोड़ के पास दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. तीनों का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है