Giridih News :पंचायत सचिवालयों में योजनाओं को लेकर ग्रामसभा का आयोजन

Giridih News:जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालयों में शनिवार को योजनाओं को लेकर ग्रामसभा हुई. इसमें योजना के चयन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी.

By PRADEEP KUMAR | September 7, 2025 12:23 AM

जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालयों में शनिवार को योजनाओं को लेकर ग्रामसभा हुई. तारा पंचायत के ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया शकुंतला देवी ने की. सभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस दौरान 15वें वित्त, स्वास्थ्य, मनरेगा, आंगनबाड़ी, पेंशन, पीडीएस सहित अन्य योजना पर चर्चा हुई. मुखिया ने मनरेगा का काम ईमानदारीपूर्वक करने की बात कही. ग्रामसभा में जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा, पंसस मनोज पंडा, उपमुखिया अंबिका पंडा, पंचायत सचिव विनोद राय, पंचायत सहायक उपेंद्र वर्मा, बीएलओ पंकज कुमार, लक्ष्मण महतो, आशा देवी, नकुल दास, पप्पू पंडित आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है