Giridih News :गाजे-बाजे के साथ निकली मां दुर्गा की पालकी

Giridih News :दुर्गापूजा महासमिति राजधनवार ने सोमवार को सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण धनवार से गाजे- बाजे व आकर्षक झांकी के साथ मां दुर्गा की भव्य पालकी यात्रा निकाली. गीत-संगीत व ढोल-नगाड़ों के बीच पालकी यात्रा में शामिल महिला-पुरुष व बच्चे माता का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे.

By PRADEEP KUMAR | September 29, 2025 10:48 PM

यात्रा पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए बेलभरनी तालाब पहुंची. यहां विधि विधान से पूजा करते हुए बेलभरनी माता का आवाहन कर पालकी में विराजमान कर मंडप में लाया गया. मंडप में पंडित धर्मेंद्र शास्त्री व उपेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा का संकल्प पूजन कराया. पत्रकार अरविंद कुमार व व्यवसायी रघु साव सपरिवार शामिल हुए. इसके बाद मुख्य यजमान किशोरी लाल चौरसिया सहित अन्य श्रद्धालुओं ने माता की पूजा की.

पट खुलते ही पहुंचे श्रद्धालु

पूजा होने के बाद समाजसेवी अनूप संथालिया व अरविंद कुमार ने मंडप का पट खोला. पट खुलते ही माता के दर्शन को लेकर श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी. यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष अमीत कुमार, उपाध्यक्ष महेन्द्र स्वर्णकार, सचिव संतोष साहू, उपसचिव अमर कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन साहू, विजय कसेरा, शंभु रजक, रोशन लाल सुमन, विक्रांत कसेरा, दीपक लहकार, वासुदेव साव, आयुष लहेरी, सुजल कुमार, पीयुष कुमार, रौशन कुमार, सिम्नांस कुमार, संजय कुमार, सोनी देवी, रंजू देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, सुजाता देवी, प्रभा देवी, रेणु देवी, पारो देवी, पूजा कुमारी, छाया कुमारी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है