Giridih news: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चियों में हुए मां के नौ रूपों के दर्शन
Giridih news: शिशु वाटिका की बहनों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों व अस्त्र-शस्त्र से भूषित जगत जननी जगदंबा के नौ रूपों को धारण कर विद्यालय परिसर में अध्यात्म का वातावरण बना दिया. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि नवरात्र पूजा का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व का है, क्योंकि यह मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व है.
नवरात्र के अवसर पर शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में नौ दुर्गा रूप धारण का आयोजन किया गया. शिशु वाटिका की बहनों ने विभिन्न आकर्षक परिधानों व अस्त्र-शस्त्र से भूषित जगत जननी जगदंबा के नौ रूपों को धारण कर विद्यालय परिसर में अध्यात्म का वातावरण बना दिया. प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि नवरात्र पूजा का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व का है, क्योंकि यह मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व है. यह भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है. मां दुर्गा के नौ रूपों का हर दिन अलग रूप और संदेश जीवन के लिए मार्गदर्शक होता है. नवरात्र सकारात्मकता, निःस्वार्थ प्रेम, अनुशासन और आध्यात्मिक ज्ञान सीखनेवाला उत्सव है. कार्यक्रम में समस्त आचार्य व दीदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
