Giridih News: भू माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया रोड जाम

Giridih News: नायकीडीह मौजा में 49 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन पर चहारदीवारी व मकान बनाने का आरोप, दो घंटे बाद एसडीएम के मौखिक आदेश पर हटा जाम.

By MAYANK TIWARI | August 25, 2025 11:44 PM

हीरोडीह थाना क्षेत्र के नायकडीह के लोगों ने सोमवार की सुबह आठ बजे जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर मंजरी बाजार बलेयडीह (नायकडीह) के पास टायर जलाकर भू-माफिया के खिलाफ प्रदर्शन किया. सड़क पर टायर जलने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की खबर सुनते ही खोरीमहुआ के एसडीएम ने जमुआ बीडीओ स्थिति की जानकारी ली. एसडीपीओ ने मामला शांत करने के लिए हीरोडीह व जमुआ थाना प्रभारी महेश चंद्रा व मणिकांत कुमार तथा घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल को पुलिस के जवानों के साथ जामस्थल पर भेजा. पुलिस को आते देख लाेग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कहा कि भू माफिया पुलिस की मिलीभगत से नायकडीह मौजा में 49 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन पर चहारदीवारी कर मकान बनवाया जा रहा है. आंदोलन की अगुवाई निर्भय सिंह, जिप सदस्य विजय पांडेय, अवध यादव, सुरेंद्र यादव, मंजू देवी, ममता देवी आदि कर रहे थे. निर्भय सिंह ने कहा कि उक्त सरकारी जमीन पर भूमाफिया पिछले वर्ष से जबरन कब्जा करते आ रहे हैंय

दूसरे प्रखंड के लोगों को बेची जा रही जमीन

ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे प्रखंड़ के लोगों को जमीन बेची जा रही है. इस जमीन को गोचर के रूप में रखा था. पिछले दिनों खोरीमहुआ के एसडीएम को आवेदन देकर पूर्वजों द्वारा रखी गयी गोचर जमीन को अतिक्रमण होने से मुक्त कराने की गुहार लगायी गयी थी. जब कोई पहल नहीं हुई, तो मजबूरन उन्हें रोड जाम कर प्रदर्शन करना पड़ा. कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गयी, को वे मजबूर हुए हैं. कहा कि अगर हमलोगों की मांग पर अमल नहीं किया गया तो अबकी बार रोड़ जाम नहीं होगा, बल्कि भू माफिया व प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई होगी. कहा कि यदि सांसद-विधायक ने भी पहल नहीं की, तो उनके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे. लगभग दो घंटे बाद खोरीमहुआ के एसडीएम ने दूरभाष पर आंदोलनकारियों से बात की. कहा कि इस जमीन की मापी कराके विधिवत कार्रवाई की जायेगी, तब तक विवादित जमीन पर कार्य पर रोक रहेगी. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है